Muzaffarpur

Mar 24 2024, 10:16

मुजफ्फरपुर के लाल स्टार्ट-अप महाकुंभ दुनिया का यंगेस्ट सीईओ सूर्य़ांश ने पीएम मोदी संग सेल्फी भी ली

मुजफ्फरपुर :- 13 वर्ष की उम्र मे 56 ऑनलाइन स्टार्ट-अप कंपनियों की नींब रख पूरी दुनिया मे यंगेस्ट सी०ई०ओ० के नाम से चर्चित मुजफ्फरपुर के 15 वर्षीय सूर्य़ांश व उनकी कंपनी सूर्य़ांश कंटेक प्राईवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशिका अर्चना,गुडविल एम्बैसडर डा० जाह्नवी,सी०ओ०ओ० कुमार अनूप अनुराग सहित सूर्य़ांश के पिता व यू०एन० मे प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् मे संपन्न देश के प्रथम स्टार्ट-अप महाकुंभ मे 18,19 व 20 मार्च को अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान इन लोगों की मीटिंग देश के नामचीन स्टार्ट-अप/अंतर्राष्ट्रीय कंपनीय़ां ईन्फोसिस जोमैटो,बोट,बुक माइ शो,लेंसकार्ट,नौकरी डौट कम सहित दर्जनों कंपनीयों के फाऊण्डर्स/पदाधिकारियों से हुई।

समापन समारोह मे अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की सूचना मिली,जिससे प्रतिभागियों मे एक खासा उत्साह उमड़ पड़ा। यंगेस्ट सी०ई०ओ० के रूप मे पहचान के कारण सूर्य़ांश को आयोजकों द्वारा वी०आई०पी० पास प्राप्त हुआ था। जिस कारण हजारों लोगों की उपस्थिति मे भी वी०आई०पी० जगह मिलने के कारण सूर्य़ांश की सेल्फी भी प्रधानमंत्री साथ हुई। प्रधानमंत्री से मिलने और स्टार्ट के बारे मे उनके विचार सुनने के बाद सूर्य़ांश और अधिक उर्जावान महसूस कर रहा है।

विदित हो कि सूर्य़ांश का वैश्विक क्रंचबेस रेंक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से भी अधिक है और 14 वर्ष की उम्र मे आई०आई०टी० कानपुर जैसे संस्थान से ब्लॉकचेन जैसी कोर्स मे सफलता हासिल कर देश-दुनिया मे बिहार को गौरवान्वित कर रहा है।

सूर्य़ांश अपनी अनुभव टेड-एक्स व जोश टॉक्स जैसे मंचों पर भी साझा कर चुके है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 23 2024, 21:45

होली, रमजान और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर SDPO विनीता सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

मुजफ्फरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

इसी क्रम में SDPO विनीता सिन्हा के नेतृत्व में लगातार मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शराब से जुड़े कारोबारी के घर पर लगातार दबिश दी जा रही है।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए SDPO विनीता सिन्हा ने बताया कि होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसी को ध्यान में रखते हुए शराब कारोबारी और और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

Muzaffarpur

Mar 22 2024, 10:50

मुजफ्फरपुर में बेमौसम हुई बारिश से फसलों/फलों को भारी नुक्सान की आशंका, डीएम ने कृषि विभाग को आंकलन करने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर : बीते मंगलवार को अचानक बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। मुजफ्फरपुर जिला सहित पूरे प्रदेश में दो दिनों तक जमकर बारिश हुई। 

इधर बेमौसम के इस आंधी-बारिश किसानों के तैयार रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है है। खेतों में तैयार गेंहू दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है। खड़ी फसल के साथ लीची एवं आम के मंजर को भी नुकसान हुआ है। तैयार फसल के नुकसान होने से किसान परेशान है।  

 

बता दें की असमय हुई बारिश की वजह से जिले के गायघाट, कटरा, औराई, कांटी, बंदरा सहित अन्य प्रखंडों में फसलों/फलों के नुकसान की आशंका है।

इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है की संबंधित पदाधिकारियों से क्षेत्र में जांच कराया जाए। आंकलन किये जाने के बाद नियमानुसार किसानों के लिए कार्य किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 21 2024, 19:52

बैमौसम की बरसात से किसानों के तैयार रवि फसल को हुआ भारी नुकसान, सांसद अजय निषाद ने कृषि मंत्री से किया यह आग्रह

मुजफ्फरपुर : बीते मंगलवार को अचानक बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। मुजफ्फरपुर जिला सहित पूरे प्रदेश में दो दिनों तक जमकर बारिश हुई। 

इधर बेमौसम के इस आंधी-बारिश किसानों के तैयार रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में तैयार गेंहू दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है। खड़ी फसल के साथ लीची एवं आम के मंजर को भी नुकसान हुआ है। तैयार फसल के नुकसान होने से किसान परेशान है।  

इधर मुजफ्फरपुर के BJP सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय से आग्रह किया है कि अधिकारियों से सर्वेक्षण करा कर इनकी भरपाई के लिए नियमानुसार कदम उठाए जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 21 2024, 19:50

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने PMFCI और PMEGP योजना में सहभागिता सुनिश्चित करने का दिया

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उद्योग पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी, एल.डी.एम. सतीश कुमार तथा सभी बैंकों के समन्वयक/कॉर्डिनेटर उपस्थित थें। 

जिलाधिकारी ने बैंको के सीवी रेसियो, नकद जमा अनुपात की समीक्षा किया। औसत स्तर पर जिला के सीवी रेसियो बेहतर 74 प्रतिशत है। कुछ बैंक का जिनका 50 प्रतिशत से कम निकासी की रेसियों है, उन्हें बेहतर करने का निर्देश दिया। पंजाब नेश्नल बैंक 34 प्रतिशत, एस.बी.आई., यूको बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया आदि बैंकों का सीवि रेसियो 50 फिसदी से कम है। 

उन्होंने पी.एम.एफ.एम.ई. और पी.एम.ई.जी.पी. योजना में बैंकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उक्त दोनों योजना में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वितीय वर्ष में कुछ ही दिन बचे हुए है। अधिकतम आवेदन को स्वीकृत कर डिस्पर्स करें। पी.एम. विश्वकर्मा योजना, के.सी.सी., स्वनिधि योजना आदि में बैंको द्वारा लोन स्वीकृति कम होने पर संबंधित बैकों से सरकारी जमा राशि निकालने की कार्रवाई हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना, पी.एम. सुरज पोर्टल, पी.एम. विश्वकर्मा, के.सी.सी. एवं प्राईमरी सेक्टर में बैंकों द्वारा वितीय सहायता लक्ष्य के अनुरूप ससमय मिलते रहे। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 21 2024, 18:05

भारती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में होली मिलन एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दिए होली की शुभकामना और बधाई


मुजफ्फरपुर : जिले में "भारती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय" सादतपुर के वंदना सभागार में होली मिलन एवं विदाई समारोह B.Ed एवं डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के साथ धूमधाम के साथ में मनाया गया।  

जिसमें बीएड, डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। वहीं इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने अपने 2 साल के अनुभव को सभी के साथ साझा किया। विद्यार्थियों ने कहा कि यह महाविद्यालय सभी महाविद्यालयों से अनोखा और दिलचस्प है।,इसमें फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह की शिक्षा दी जाती है, जो एक शिक्षक के तौर पर बहुत बेहतर ट्रेनिंग है। 

वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस होली मिलन समारोह में सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया और कहा कि होली के रंगों की तरह आपका भी खुशहाल रहे। 

इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख डॉ सौरभ और उनके सहयोगी महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स के प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 21 2024, 13:41

पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, कार सवार लोगों ने जैसे-तैसे कूद कर बचाई अपनी जान

मुजफ्फरपुर : जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। दरअसल मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 स्थित गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरि के समीप उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब एक गाड़ी में आग लग और देखते ही देखते कार धूं धूं कर जलने लगी। हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बाद सामने नही आई है।  

मिली जानकारी के अनुसार गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी मैदान के समीप NH- 57 पर एक कार दरभंगा की तरफ जा रही थी। तभी अचानक पुल से टकराने के बाद सड़क किनारे नीचे जा गिरी और अचानक से कार में आग लग गई। हालाकि कार में बैठे लोगो ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई।

वही मामले में गायघाट थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि सूचना मिली कि बरुआरी के समीप एक गाड़ी पुल से टकराई और आग लग गई, लेकिन जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तबतक कार में बैठे सभी लोग जा चुके थे। पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर लिया है। अभीतक यह पता नही चल पाया है की गाड़ी किसकी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 21 2024, 13:00

होली में खपाने के लिए खुफिया तहखाना बनाकर छुपा रखा था भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने खोज निकाला

मुजफ्फरपुर - होली पर्व आने को है ऐसे में शराब तस्कर तरह तरह हटकंडे अपनाकर शराब के भंडारण में लगे है। हालाकि पुलिस और उत्पाद के द्वारा लगातार जगह जगह छापेमारी कर शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम करती दिख रही है।  

इसी बीच मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बताया गया है कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान खुफिया तहखाना से उत्पाद विभाग ने लाखो का शराब जब्त किया है।

उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर के पास में एक घर के अंदर बने तहखाने में छापेमारी कर तकरीबन 19 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप करवाई में तकरीबन 30कार्टून शराब बरामद किया गया।  

वही इस करवाई में अलग अलग जगहों से दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 20 2024, 20:15

फाल्गुन शुक्ल पक्ष रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर बाबा गरीब नाथ मंदिर सभी देवी देवताओं का हुआ विधिवत पूजन, चढ़ाया गया अबीर गुलाल

मुजफ्फरपुर - आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा बाबा गरीब नाथ महादेव मंदिर परिसर में रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्रीगणेशजी महाराज माता गौरी और सभी देवी देवताओं का विधिवत पूजन किया गया। साथ ही बाबा गरीबनाथ का अभिषेक पूजन श्रृंगार के साथ अबीर गुलाल चढ़ाया गया किया।

मौके पर आचार्य शनि पाठक ने रंग भरी एकादशी पर प्रकाश डालते हुए फाल्गुन शुक्ल पक्ष रंगभरी एकादशी का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव पहली बार माता पार्वती के साथ काशी आए थे। यह तिथि इसलिए बहुत खास थी क्योंकि इस दिन भगवान शिव माता पार्वती को गौना कराकर काशी लेकर आए थे। इसी कारण से इस एकादशी पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजन का विशेष महत्व है।

मंदिर के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक एवं सभी पुजारीयो को अबीर गुलाल लगाकर रंगभरी एकादशी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से महासभा अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक,आचार्य शनि पाठक पंडित उमेश मिश्रा, आचार्य आशुतोष मिश्रा, आचार्य सुनील तिवारी आचार्य अमित तिवारी आचार्य संजय तिवारी आदि शामिल हुए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Mar 20 2024, 11:05

*मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली*

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

बताया गया है कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास लुटेरा गैंग के बदमाश मंगलवार की रात करीब दस बजे पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू की, जिसके बाद देर रात पुलिस और अपराधियों का हुआ आमना-सामना हुआ। जिसमे अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया। 

वहीं पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई। जिसमें दो अपारधियों को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीतें दिन अहियापुर थाना क्षेत्र में सासाराम के इंजीनियर उज्ज्वल चौबे को गोली मारकर बाइक और बैग लूट की घटना हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया था। जिसके पास से बाइक व लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। उन्हें हल्की चोट आई थी। 

तीनों को एसकेएमसीएच में इलाज के बाद थाना लाने के दौरान जीरोमाइल के पास दो अपराधी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गए। फरारी की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित सिकंदरपुर और अहियापुर पुलिस के साथ पहुंचे। 

सर्च अभियान शुरू हुआ, देर रात मेडिकल ओवरब्रिज के पास पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाइ में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमे दोनो अपराधी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गोली लगी है, दोनो को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमे दोनो अपराधी को गोली लगी है, दोनो का अपराधिक इतिहास भी रहा है, पुलिस आगे की करवाई में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी